Oplus_16908288

रूड़की के लक्सर फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रुड़की जेल से स्पेशल वैन के जरिए लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बदमाशों ने अचानक गोलियां बरसा दीं। इस हमले में अपराधी विनय त्यागी गोली लगने से घायल हो गया जबकि सुरक्षा में तैनात पुलिस के दो कांस्टेबल भी फायरिंग में घायल हुए हैं। घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से फ्लाईओवर पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घायल अपराधी और दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बदमाशों की तलाश में जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस हमले के पीछे की साजिश, बदमाशों की पहचान और उनके फरार होने के रास्तों की जांच में जुटी है। लक्सर फ्लाईओवर पर हुई यह घटना एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है।

 

By admin