देहरादूनः उत्तराखंड में जहां कल से विधानसभा का सत्र शुरू होना है। अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। वहीं बड़ी खबर सतपाल महाराज को लेकर आ रही है। वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएम धामी से ऐसी मांग की है जिससे नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। सतपाल महाराज ने कहा है अधिकारियो को सीऐआर लिखने का मौका मिलना चाहिए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सतपाल महाराज ने ब्यूरोक्रेसी और अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि आईएएस अफसरों जिसमें सचिव व अपर सचिव स्तर स्तर के लोग होते हैं। उनके विभागों को जो मंत्री है उन मंत्रियों को उन अफसरों की कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट लिखने का मौका मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में नारायण दत्त तिवारी सरकार ने देश साथी जो बात को खत्म हो गई इसे दोबारा करना जरूरी है क्योंकि सेना व दूसरे संस्थानों में भी ऐसी व्यवस्था होती है। इससे कार्यप्रणाली सुधरती है और कहीं ना कहीं एक व्यवस्था दुरुस्त होती है। हालांकि इस महाराज के बयान से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचना तय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *