एक तरफ कोरोना से देश जूझ रहा है तो दूरी तरफ उत्तराखंड में कोरोना के साथ साथ कुदरत का कहर भी देखने को मिल रहा है उत्तराखंड के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया है साथ ही मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।