युवाओं के लिए बैंक में काम करने का मौका एसबीआई देने जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक में 8500 पदों के लिए अप्रेंटिस की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। खास बात यह है कि 10 दिसंबर तक युवा ऑनलाइन आवेदन इन पदों के लिए कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन बैंक की साइट sbi.co.in में करना है। अप्रेंटिस पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2021 में होनी है.. इसमें इंटरव्यू का प्रावधान नहीं रखा गया है। अप्रेंटिस की अवधि 3 साल के लिए रखी गई है। पदों के लिए आवेदन करने में शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है जबकि आयु सीमा 20 साल से लेकर 28 साल तक के लिए रखी गई है। उत्तराखंड के लिए 269 अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। ज्यादा जानकारी एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर भी ली जा सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *