उत्तराखंड में जिला योजना समिति चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदीप भट्ट ने कहा कि जब बिहार में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं विभिन्न राज्यों में राज्यसभा के चुनाव हो सकते हैं, विधान परिषद के चुनाव हो सकते हैं, स्थानीय चुनाव हो सकते हैं, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के चुनाव हो सकते हैं तो फिर जिला योजना समिति के चुनाव क्यों नहीं हो सकते।
जीरो टॉलरेंस सरकार में मंत्री कुछ कहते हैं मुख्यमंत्री कुछ करते हैं सरकार का आपसी तालमेल ही नहीं है मंत्री चुनाव कराने के पक्ष में अनुमोदन देते हैं लेकिन मुख्यमंत्री उसको ठंडे बस्ते में डाल देते हैं सिर्फ कोरोना केवल जिला योजना समिति के चुनाव पर ही लगा हुआ है ।
अगर सरकार अति शीघ्र जिला योजना समिति का चुनाव नहीं कराती है तो जिला पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूरन सरकार के खिलाफ लामबंद होना पड़ेगा।