बेरोजगारी मुद्दे को लेकर हरीश रावत ने राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है। जिसके बाद ही उत्तराखंड की राजनीति में सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान के बाद कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने प्रेस वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रोजगार के मुद्दे पर ललकारा है।
आपको बता दें कि विगत दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह बयानबाजी की थी कि वर्तमान सरकार लाखों का रोजगार देने की बात करती है लेकिन अभी तक 3200 लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाई है। साथ ही यह भी कहा था कि अगर उत्तराखंड सरकार यह साबित कर दें कि उन्होंने 32 सौ लोगों को नौकरी दी है तो में राजनीति से संयास ले लूंगा। जिस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड में बेरोजगारों को दिए गए रोजगार का पूरा आंकड़ा प्रस्तुत किया। जिसमें कि लगभग 25,000 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। साथ ही मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को यह भी कहा कि वह हमें बताएं कि यह आंकड़े उनको कब और कहां प्रस्तुत करने हैं।
जिसके बाद हरीश रावत अब राजनीति से अपना बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी कर ले। मंत्री सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि हरीश रावत पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके हैं इस तरह की बयान बाजी उनको नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनको अपने गिरेबान में भी झांक लेना चाहिए कि अपने कार्यकाल में उन्होंने खनन को लेकर और बेरोजगारी पर लोगों को कितना ठगा है।