उत्तराखंड राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वी और 12 वीं के छात्रों को सरकार टैब देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। इसे अंतिम रूप देने से पहले मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा। आपको बता दे कि 11वी और 12वी कक्षा में 1.36 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। जिन लोगो को टैब देने पर विचार किया जा रहा है।

वही, शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने इस तरह की योजना बनाई है। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह तर्क दिया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह स्कूल बंद है ऐसे में ये छात्र टैब के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन क्षेत्रों के छात्रों को टैब में शैक्षिक मैटेरियल ऑफलाइन मोड पर अपलोड कर दिया जाएगा।

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के अनुसार धीरे-धीरे उन्हें अमल में लाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह के अनुसार दीपावली से पहले सभी स्कूलों की मरम्मत के साथ ही रंग रोगन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here