चुनाव के दौरान बूथ पर मतदान के लिए लाइन में खड़े दूल्हा या दुल्हन की फोटो अक्सर देखी होगी। लेकिन पौड़ी में एक दूल्हा मंगल स्नान के बाद अपने कार्यालय पहुंचा और करीब एक घंटे तक विभागीय कार्य निपटाने के बाद घर लौटा। सेहरा बांधे दूल्हा अपने कार्यालय में विभागीय कार्य करते हुए इंटरनेट मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी खूब सराहना हो रही है।
जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत प्रीतम गैरोला की शादी 27 नवंबर को नियत है। 26 नवंबर को विवाह की रस्म के तहत प्रीतम का मंगल स्नान हुआ। प्रीतम मंगल स्नान की रस्म के बाद अपने कार्यालय पहुंचे और उन्होंने विभागीय कार्य निपटाए। हालांकि प्रीतम ने विवाह समारोह के चलते अवकाश लिया था। प्रीतम ने बताया कि विभाग को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जिला प्रशासन को तत्काल भेजनी थी, जिसे जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजा जाना था। उक्त सूचनाओं का प्रभार उनके पास था। प्रीतम ने बताया कि उक्त सूचनाएं उनके कार्यालय में तैनात कर्मियों की सेवा के संबंध में थी। इसलिए सूचना की महत्ता को समझते हुए वह स्वयं के विवाह समारोह के बावजूद कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सूचनाएं जिला प्रशासन को भेजी। प्रीतम कार्यालय में सेहरा पहन कर पहुंचे थे। सेहरा पहन का कार्य करते हुए उनकी फोटो सहकर्मी ने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दी। इंटरनेट मीडिया पर प्रीतम को खूब सराहना मिल रही है। जिला होम्यो चिकित्सधिकारी डॉ. कमल कुमार कहते हैं कि प्रीतम विभागीय कायरें को बड़ी कुशलता से संपादित करते हैं। उनकी कार्यशैली व सौम्य व्यवहार के चलते वह विभाग में सभी के चहेते हैं। प्रीतम पौड़ी होम्यो चिकित्सा विभाग में विगत तीन वर्षों से कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह रुद्रप्रयाग जनपद में कार्यरत थे।