Uttarakhand News: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही है। यहां एक कार के पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालात नाजुक बनी हुई है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में चकरपुर से टनकपुर जा रही कार (वाहन संख्या यू के 06एपी 6358) मिलिट्री कैंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी। हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि घायलों की पहचान गर्वित पुत्र परमजीत (17 वर्ष) निवासी छिनकी चकरपुर, निखिल पुत्र मदन (18 वर्ष) निवासी छिनकी चकरपुर, राज पुत्र जीवन बसेडा (17 वर्ष) निवासी के रूप में हुई है। जिसमें से दो हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।