केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना मामलों के मद्देनजर एक फ्रेश गाइडलाइंस जारी की है। इसमें मौजूदा कोविड-19 गाइडलाइंस को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से सावधान रहने के लिए भी कहा है। केंद्र से जारी दिशा निर्देशों को राज्य सरकार ने भी अक्षरशः लागू करने की दिशा में आदेश जारी कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस में कहा कि भारत में कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या लगातार घट रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामले बढ़ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों को कंटेनमेंट जोन का दायरा सावधानीपूर्वक निर्धारित करने, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करने को कहा।

गृह मंत्रालय ने कहा, ‘कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन जारी रखा जाए, इन क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए निर्धारित उपायों का सख्ती से पालन किया जाए, कोविड से जुड़े उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा दिया जाए और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए तथा विभिन्न गतिवधियों के संदर्भ में सुझाई गई मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here