अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट द्वारा जारी एक विशेष कार्यालय आदेश के अंतर्गत खंड में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से एक अनोखी अपील की गई है। यह अपील खोई हुई सेवा पुस्तिका को लेकर की गई है, जो अपर सहायक अभियंता श्री जय प्रकाश की है और काफी खोजबीन के बावजूद कार्यालय में नहीं मिल सकी।

कार्यालय आदेश में बताया गया कि सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से गायब हो गई है। गहन प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है, जिससे संबंधित कर्मचारी मानसिक रूप से व्यथित हैं।
इस स्थिति से निपटने हेतु कार्यालय ने एक दैवीय उपाय की पहल की है। आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिनांक 17 मई 2025 को अपने-अपने घर से 2 मुट्ठी चावल लाकर कार्यालय में जमा करें, जिसे किसी मंदिर में अर्पित किया जाएगा। यह आस्था-आधारित कदम भगवान से न्याय की प्रार्थना स्वरूप उठाया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता श्री आशुतोष कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कर्मचारियों से इस पहल में भागीदारी की अपील की गई है ताकि समस्या का समाधान किसी दैवीय संकेत या मार्गदर्शन से संभव हो सके।