वार्ड 52 के नवनियुक्त पार्षद  सोहन रौतेला ने स्थानीय व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। उनकी पहल पर सरस्वती विहार चौक स्थित सब्जी मंडी में तीन दिन पूर्व सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं से अनुरोध किया गया था कि वे अपनी-अपनी ठेली (स्टॉल) पर अपनी पहचान दर्शाते हुए बोर्ड अवश्य लगाएं। इस निर्देश के सकारात्मक परिणाम आज सामने आए जब मंडी के सभी विक्रेताओं ने अपनी ठेलियों पर पहचान बोर्ड लगा दिए।

इस पहल का उद्देश्य मंडी में पारदर्शिता बढ़ाना, ग्राहकों के बीच विश्वास स्थापित करना और व्यवस्थित व्यापारिक वातावरण तैयार करना है। पार्षद  सोहन रौतेला ने विक्रेताओं को पुनः यह भी निवेदन किया कि वे मंडी में आने वाले क्षेत्रवासियों और ग्राहकों के साथ मर्यादित और सम्मानजनक व्यवहार करें, जिससे सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और मंडी में आने वालों को एक सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो।

सोहन रौतेला ने कहा कि पहचान बोर्ड लगने से न केवल उपभोक्ताओं को सुविधा होगी, बल्कि यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत उत्पन्न होती है तो उसका समाधान भी शीघ्र और प्रभावी ढंग से हो सकेगा। इस पहल से सब्जी मंडी में अनुशासन और व्यवसायिक नैतिकता को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही विक्रेताओं में भी जिम्मेदारी का भाव विकसित होगा।

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पार्षद की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे एक प्रशंसनीय कदम बताया है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि इस तरह की पहलें बाजारों को और अधिक व्यवस्थित व ग्राहकों के अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

पार्षद सोहन रौतेला ने आगे भी वार्ड 52 के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, व्यवस्था सुधार और नागरिक सुविधा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भविष्य में और भी कई विकासात्मक कार्य शुरू किए जाएंगे, जिससे वार्ड 52 एक आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित हो सके।

 

By admin

You missed