Uttarakhand News: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज (medical colleges of hill districts) के लिए धामी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बताया जा रहा है कि अब पहाड़ के मेडिकल कॉलेजों में नियमित एवं संविदा पर तैनात मेडिकल फैकल्टी (Faculty posted in medical colleges) को उनके वेतनमान के सापेक्ष 50 फीसदी अतिरिक्त भत्ता (50 percent additional allowance) मिलेगा। जल्द ही इसके आदेश जारी किए जा सकते है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की पहल पर राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में नियमित एवं संविदा पर तैनात मेडिकल फैकल्टी को उनके वेतनमान के सापेक्ष 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है, जिसका शासनादेश शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से पर्वतीय क्षेत्रों में राजकीय मेडिकल कालेजों को आवश्यकतानुसार फैकल्टी मिल सकेगी। जिससे अब मेडिकल कॉलेज फैकल्टी की समस्या से नहीं जूझेंगे।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विभागीय मंत्री डॉ रावत ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दे दिये हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में ज्यादातर डॉक्टर और फैकल्टी पहाड़ चढ़ने से कतराते है। ऐसे में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने एक नया विकल्प राज्य सरकार के समक्ष रखा है। इस पहल को हर कोई सराहनीय बता रहा है।

By admin

You missed