हरिद्वार एआरटीओ रत्नाकर सिंह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में वो SI प्रवर्तन मुकेश वर्मा जो की राज्य आंदोलनकारी और उम्रदराज भी हैं उनको जमीन में लेटाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
अपने जूनियर कर्मचारियों से RTO परिसर मे खुलेआम मारपीट, गंदी गन्दी गालियां और देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं। जबकि वहाँ पर महिला अधिकारी और कई कर्मचारी व आमलोग भी मौजूद हैं।
ये पहला मौका नही है, पूर्व मे भी रत्नाकर सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता करने मे मशहूर रहे हैं। और विभाग द्वारा सस्पेंड भी हो चुके है। वहीं ये मामला जैसे ही सामने आया डीएम हरिद्वार धीराज गर्ब्याल ने घटना का संज्ञान लेते हुए एडीएम को जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।