4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस हरिद्वार और ऋषिकेश पहुची थी दरअसल पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार हुए सुशील कुमार के मोबाइल की आखिरी लोकेशन हरिद्वार मिली थी। जिसके बाद से यह अंदेशा जताया जा रहा था कि सुशील कुमार हरिद्वार या फिर ऋषिकेश में छिपा था

वैसे दिल्ली पुलिस कई दफा गोपनीय तरीके से भी हरिद्वार पहुंची थी। गिरफ्तारी होने के बाद पहलवान का पुलिस रिमांड लिया गया है। जिसके बाद पहलवान को हरिद्वार लाने की चर्चाएं थीं। लेकिन वही जब उत्तराखंड पुलिस से इस के बारे में सावला किये गए तो डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर निलेश भरणे के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एक टीम यहां पर जांच के लिए आई है और जो एक राज्य के पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस की मदद करती है वह उत्तराखंड पुलिस ने किया है इसके साथ ही डीआईजी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है इसमें ज्यादा कुछ नहीं बोला जा सकता।

वही डीआईजी से जब सवाल किया गया कि सुशील कुमार को जब दिल्ली पुलिस तलाश कर रही थी खबरों के मुताबिक उनकी लोकेशन हरिद्वार या फिर ऋषिकेश में थी तो क्या उत्तराखंड पुलिस को इसके बारे में जानकारी थी डीआईजी ने कहा कि हाई प्रोफाइल केस होने के चलते दिल्ली पुलिस से उन्होंने कॉर्डिनेशन किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here