उत्तराखंड में स्थगित हुई उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे स्कूलों में कोरोना वायरस के लिहाज से सतर्कता बरतते हुए परीक्षाओं के आयोजन की तैयारिया शुरू हो गई हैं। हालाकि मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन में रह रहे छात्रों के लिए फिलहाल परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। ऐसे छात्रों के लिए बाद में परीक्षाएं होंगी।

राजधानी देहरादून के परीक्षा केंद्रों मैं बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारिया तेज हो गई हैं। दो छात्रों के बीच में दो मीटर की दूरी के हिसाब से टेबल लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड की शेष बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न करवाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में छात्र, शिक्षक समेत प्रत्येक कर्मचारी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सभी परीक्षा केंद्रों में सैनेटाइजर, साबुन आदि का हर हाल में इंतजाम किया जाएगा। किसी भी छात्र का तापमान थर्मल स्क्रीनिंग में तय मानक से ज्यादा आने पर उसे अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here