राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए शनिवार तथा रविवार को देहरादून शहरी क्षेत्र, छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन और छावनी परिषद गढीकैन्ट में सरकारी व अर्ध सरकारी सभी कार्यालय, बैंक,निजी कार्यालय ,देशी व विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहेंगी।
शनिवार और रविवार को सभी अस्पताल मेडिकल और इमरजेंसी वाहनों के अलावा कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।
इसके साथ ही आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट/मछली की दुकानें बेकरी, होमडिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी।