https://www.facebook.com/295816541296683/posts/550727225805612/
देहरादून के डाट काली रोड पर चलती लक्सरी मर्सिडीज कार धु धु कर जलने लगी । घटना गुरुवार लगभग 12 बजे की हैं जब चलती लक्सरी मर्सिडीज कार में आग लग गई जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज शोरूम के मैकेनिक जावेद जो कि मौके पर मौजूद मिले जावेद ने बताया कि यह कार कल सर्विस के लिए आई थी आज की सर्विस पूरी हो गई थी तो ट्रायल के लिए इसे यहां लेकर आए थे वापस जा रहे थे तो इसमें अचानक आग लग गई ।हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया कार के मालिक का नाम राजू वर्मा बताया जा रहा हैं जोकि पंजाब ज्वेलर्स,राजपुर रोड के मालिक हैं