कोटद्वार में आयोजित होने वाली सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, सेना ने 20 दिसंबर से आयोजित होने वाली भर्ती रैली का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सेना भर्ती रैली में युवाओं को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट व नो रिस्क सर्टिफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने भर्ती में आने वाले युवाओं को दलालों से सतर्क रहने को कहा है।

कब किसकी भर्ती होगी लिस्ट इस प्रकार है-

20 दिसंबर 2020 – उत्तरकाशी जिले के पुरोला, मोरी, राजगढ़ी, ढूंढा, चिन्यालीसौंड, भटवाडी व बडकोट।

21 दिसंबर 2020- उत्तरकाशी जनपद के बडकोट और रूद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ, जखोली व बसुकेदार के युवाओं के लिए भर्ती होगी।

22 दिसंबर 2020 – रूद्रप्रयाग जिले के रूद्रप्रयाग और टिहरी जिले के घनसाली व देवप्रयाग।

23 दिसंबर 2020 – टिहरी के प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी, जाखडीधार और नरेन्द नगर।

24 दिसंबर– टिहरी के कंडीसौंड, गजा, कीर्तिनगर और चमोली के थराली, गैरसैंण और आदिबदरी।

25 दिसंबर 2020 – जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगड, जलासु, नन्दप्रयाग और घाट।

26 दिसंबर 2020 – पोखरी और पौडी जिले के पौडी, जाखणीखाल और बीरोंखाल।

27 दिसंबर 2020 – लैंसडोन, सतपुली और श्रीनगर।

28 दिसंबर 2020 – थलीसैंण, धूमाकोट, चौबट्टाखाल।

29 दिसंबर 2020 – कोटद्वार यमकेश्वर, चाकीसैंण।

30 दिसंबर 2020 – रूडकी, हरिद्वार, भगवानपुर।

31 दिसंबर 2020 – लक्सर और देहरादून तहसील।

01 जनवरी 2021 – चकराता, विकासनगर, त्यूणी।

02 नवरी 2021 – ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी के युवाओं के लिए भर्ती होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed