बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंडवासियों को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। इस बार बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में दो और नई जनशताब्दी ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इन ट्रेनों का रुट कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली के बीच होगा। यानी इन दोनों रुट पर जनशताब्दी ट्रेन चलेंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर अपनी हामी भर दी है।
राज्यसभा सांसद बलूनी उत्तराखण्ड और पहाड़ के विकास के लिए लगातार बड़ी और नई पहल में जुटे हैं। अपने प्रयासों से सांसद बलूनी ने प्रदेशवासियों का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हसीन। इस बार अपनी उपलब्धियों में उन्होंने एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
सांसद बलूनी पहाड़ से जुड़े तमाम मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं और उत्तराखण्ड को क्या जरूरत है इस पर वह मंथन करते हैं। राज्यसभा सांसद के तौर पर एक नई मिसाल भी कायम कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले कोई भी सांसद प्रदेश के विकास में इतनी तेजी से काम नहीं कर सका है।कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली के बीच जनशताब्दी ट्रेन चलेंगी तो यहां के लोगों के लिए दिल्ली तक की कनेक्टीविटी आसान हो जाएगी।
रेल मंत्री की हामी के बाद बलूनी ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आपने पुनः उत्तराखंड की जनभावनाओं का सम्मान किया है। इन दो जनशताब्दी ट्रेनों (कोटद्वार से नई दिल्ली तथा टनकपुर से नई दिल्ली) के संचालन के पश्चात उत्तराखंड के सभी प्रमुख रेल हेड सुगमता से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ जुड़ जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों, पर्यटकों, व्यापारियों, छात्रों और रोगियों को दिल्ली आने में काफी फायदा होगा।