कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत ने दून में कोविड वैक्सीन लगवाई।उनके साथ उनकी पत्नी रेणुका रावत भी अस्पताल पहुंची थीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लगवाने के बाद आम जन से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की।

उत्तराखंड समेत देशभर में इन दिनों कोविड वैक्सिन लगाई जा रही है।इस दौरान तीसरे चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पत्नी रेणुका रावत ने भी वैक्सीन लगवाई।हरीश रावत अपनी पत्नी के साथ देहरादून स्थित आरोग्यधाम अस्पताल पहुंचे।जहां उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से वैक्सीन लगाते हुए उनका शुक्रिया अदा किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन अविष्कारकों का धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने वैक्सीन का निर्माण किया है।हरीश रावत बोले कि आज वैक्सीन शक्ति का प्रतीक हो चुका है।ऐसे में मानवता के काम में लगे इन अविष्कारकों का वे धन्यवाद देते हैं। साथ ही आम जन से भी वह अपील करते हैं कि सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं।

*कोरोना वैक्सीनेशन कराने हेतु रजिस्ट्रेशन के संबंध में*

कृपया यह मैसेज अपने वरिष्ठ जनों एवं अभिभावकों तक जरूर पहुंचावें।

कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें,निन्म बिंदुओं को समझे-

1.Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।

2. अपना मोबाइल नंबर डालें।

3. आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।

4. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।

5. यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा।

6. उपलब्ध covid 19 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन करें।

7. एक मोबाइल नंबर से चार हितग्राहियों का पंजीयन किये जा सकते हैं।

8. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

9.एक कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।

कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण करा सकें।

नोट- सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed