त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को इस्तीफा सौंपने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे की जानकारी दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल 4 साल का रहा। प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर बुधवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

इस्तीफा क्यों? रावत बोले- जवाब के लिए दिल्ली जाना होगा

इस्तीफे की जानकारी देते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी की ओर से सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि प्रदेश की कमान संभालने के लिए किसी और को यह मौका देना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल चार वर्ष में केवल 9 दिन कम रहा। प्रदेश के किसानों और महिलाओं को लिए जो योजनाएं मैंने चलाई यदि पार्टी चार वर्ष का मौका नहीं देती तो यह योजना नहीं ला पाते। प्रदेशवासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। अपनी योजनाओं के गिनाते हुए कहा कि जिनको भी कल यह दायित्व मिलेगा वह उसका निर्वहन करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि आखिर आपको इस्तीफा क्यों देना पड़ा इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसके जवाब के लिए दिल्ली जाना होगा।

कल विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया चेहरा

हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी में कोई भी फैसला होता है वो सामूहिक फैसला होता है। कल पार्टी मुख्यालय पर दस बजे पार्टी के सभी विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। बताया जा रह है कि गुरुवार को प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here