नैनीताल सांसद अजय भट्ट का केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान पक्का हो गया है। निशंक की छुट्टी के बाद अजय भट्ट को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। शाम छह बजे शपथ ग्रहण होना है और उत्तराखंड से अजय भट्ट को टीम मोदी में शामिल किया जा रहा है। अभी इसे लेकर स्थिति साफ़ नहीं कि क्या गढ़वाल से किसी ठाकुर चेहरे को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी जा रही है।
नैनीताल सांसद अजय भट्ट की बुधवार शाम तक मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री होगी। केंद्र में नए बनने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के लिए बुलाया है। इनमें भट्ट का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही मोदी सरकार में उत्तराखंड से दो केंद्रीय मंत्री हो जाएंगे।
Great value cleaning service, great value for money spent. Affordable excellence discovered. Value delivered.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC