आज आप पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिस दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा शुरु किए गए अभियान आप का डाॅक्टर को प्रदेश में काफी समर्थन मिल रहा है। लोग इस अभियान से जुडते हुए लगातार स्वास्थय लाभ ले रहे हैं। कोरोना महामारी की रोकथाम और लोगों तक स्वास्थय सेवाएं पहुंचाने के लिए आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में शुरु की गई इस मुहिम से अभी तक हजारों लोग स्वास्थय लाभ ले चुके हैं।

आप नेता जुगरान ने बताया कि विश्वप्रसिद्ध धाम ,बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के दिन आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए इस सेवा को उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया था। प्रदेश के ध्वस्त हो चुके कोरोना इलाज के सिस्टम के बीच आम जनता द्वारा आप के डॉक्टर अभियान को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिला जिसे आज भी मैदान और पहाड समेत पहाड़ के दुरस्त इलाकों से लोग लगातार अपना विश्वास जता रहे हैं। जुगरान ने बताया कि 17 मई से अब तक इस अभियान के तहत जारी किए गए हेल्पलाईन नंबर 8800026100 पर कुल 37,895 लोगों ने संपर्क किया और अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां हमारे एक्सपर्ट पैनल और डॉक्टर्स से लिया जिनकी समस्या सुनने के लिए 40 वाॅलेंटियरर्स लगातार फोन से संपर्क में रहते हैं। सभी लोगों को उचित स्वास्थय लाभ मिल सके इसके लिए 30 डाॅक्टरों की टीम गठित की गई है। जो हजारों लोगों को अभी तक निशुल्क परामर्श दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस अभियान के तहत प्रतिदिन लगभग 2000 फोन काॅल्स आती हैं,जिनकी समस्याएं सुनकर उन्हें उचित परामर्श दिया जाता है। अब इस अभियान की सफलता को देखते हुए आप पार्टी डाॅक्टरों के साथ वाॅलेंटियरर्स भी बढाने पर विचार कर रही है।

जुगरान ने बताया कि इस अभियान की सफलता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि पार्टी द्वारा जारी किए गए हैल्पलाईन नंबर पर ना सिर्फ मैदानी इलाकों से बल्कि उन दूरस्थ क्षेत्रों से भी फोन आ रहे हैं ,जहां डाॅक्टरों के साथ साथ स्वास्थय सेवाओं का लगातार टोटा बना रहता है। उन्होंने बताया कि, पिथौरागढ,चमोली,उत्तरकाशी,पौडी,अल्मोडा जैसे सुदूरवर्ती जिलों के दूरस्थ गांवों से हजारों लोग अभी तक डाॅक्टरों से संपर्क कर चुके हैं ,जिन्हें डाॅक्टरों द्वारा समय पर उचित परामर्श दिया गया ,जबकि आप के वाॅलेंटियरर्स उन घरों में जरुरी दवाईयां और उपकरण पहुंचा चुके हैं ,जहां लोगों तक कोई मद्द नहीं पहुंच पाई।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सभी दावे हवाई साबित हुए हैं ,जो कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। कोरोना काल में जब लोगों को दवाइयां,आईसीयू बेड,ऑक्सीजन,वेंटीलेटर्रस,एंबुलेंस और अस्पतालों की सख्त जरुरत थी जब सरकार ये सभी संसाधनों को जुटाने में पूरी तरह से फेल हो गई थी। जिसके बाद आप पार्टी ने प्रदेश में कई इलाकों में सक्रिय होते हुए लोगों की सेवा की। कहीं अस्पताल शुरु किए तो कहीं पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर मद्द पहुंचाते रहे जो कार्य अभी भी प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों की मदद लगातार जारी हैं। जुगरान ने बताया कि पार्टी ने इस महामारी में राजनीति से हटकर मानव सेवा और जनहित के कार्य पर ज्यादा फोकस किया जो इस पेंडेमिक में जरूरी भी है ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि, कोरोना को जागरुकता से हराया या कम किया जा सकता है ,लेकिन सरकार ने किसी भी तरह का जागरुकता कार्यक्रम नहीं चलाया ,जबकि आप पार्टी ने उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आईवीआर काॅल्स सेवा शुरु की है ,जिसके तहत प्रदेश में अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों तक कोरोना से बचाव की जागरुकता के लिए एसएमएस और कॉल्स किए गए हैं जो आज भी लगातार जारी हैं । इसके साथ ही आईवीआर काॅल्स और एसएमएस के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है,और साथ ही इस मुहिम से भी जोड़ कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिससे पूरे प्रदेश के साथ पहाड़ों में दुरस्त इलाकों में जहां स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं वहां लोग इसका फायदा ले रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि, पार्टी की मुहिम आप का डाॅक्टर से कोई भी जुड सकता है। पार्टी ने इस अभियान के तहत हैल्पलाईन नंबर 8800026100 जारी किया है। जिस पर कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज या उनके तीमारदार फोन करके ,डाॅक्टरों से मुफ्त परामर्श ले सकते हैं और स्वास्थय लाभ ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here