उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में आज से कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई हेली सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 1:30 कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कुल 353 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल के फेज वन का कार्य पूरा कर लिया गया है। बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में आधुनिक सुख सुविधाओं के लोगों को राज्य की विराट संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। टर्मिनल में अंदर आने पर राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलक दिखाने वाले तीन स्तंभ बनाए गए हैं। इन्हीं स्तंभों के सामने राज्य की कलाकृतियों को दर्शाया गया है।

*जानिए विभिन्न रूटों पर हेली सेवा का कितना है किराया*

स्थान रुपये
देहरादून से हल्द्वानी 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
जौलीग्रांट से गौचर 4625
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्त्रधारा से गौचर 3000
जौलीग्रांट से श्रीनगर 3581

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here