डोईवाला-लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास चलती बस मे लगी आग, बस मे सवार थे 37 यात्री, सभी सुरक्षित। उत्तरप्रदेश परिवहन की थी बस, देहरादून से हरिद्वार यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस। स्पार्किंग की वजह बनी हादसे का सबब कुछ ही समय में बस पुरी तरह जल कर हुई खाक।