दिनांक- 17 मार्च 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – पू.फा.
योग – शूल
करण- वणिज
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:10
🌷आज का व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत व होलिका दहन रा. 01ः10 उपरांत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- होली – शुक्रवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 2:59 से 5:50 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.भा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
श्रवण कुमार के माता का नाम ज्ञानवंती तथा पिता का नाम अंधक शांतनु था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 1:37 से 3:07 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

मुस्कुराते रहने से स्वास्थ्य और भाग्य दोनों अच्छा रहता है ।

17 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज खर्च बढ़ सकता है किन्तु धन का आगमन भी होगा l प्रेम में सफलता मिलेगी l आज मित्र मंडली के साथ दिन व्यतीत होगा l नौकरी व्यापार में उन्नति होगी l रिश्तों में कड़वाहट दूर करने का प्रयास करेंगे l

वृषभ: करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं l मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त होगी l भाग्य का साथ मिलेगा l मन प्रसन्न रहेगा l आज का दिन आराम से परिवार जनों के साथ बिताएंगे l

मिथुन: आज आप काफी उत्साहित रहेंगे l दिन सकारात्मक जाएगा l किए गए प्रयास सफल होंगे l वाणी बहुत प्रभावशाली रहेगी जिस वजह से विरोधियों का मन भी जीत लेंगे l भाग्य का साथ मिलेगा l

कर्क : आज आपका ध्यान परिवार पर रहेगा l आर्थिक मामले भी सुलझेगे l पैसे की तंगी दूर होगी l सेहत दरमियान रहेगी l खान पान में सावधानी बरतें l आज परिवारजनों के साथ मिलकर आनंद से समय बीतेगा l

सिंह: जैसे जैसे दिन बीतेगा बेहतर होता जाएगा l आज आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे l कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं l वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता रहेगी l जॉब में सफलता l लोग आपकी बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करेंगे l

कन्या: का दिन संघर्ष से भरा रहेगा l सामान इधर-उधर रख कर भूल सकते हैं l मन में असंतोष की भावना रहेगी l खर्च अधिक रहेगा जिस वजह से तनाव बढ़ सकता है l यात्रा में सावधानी रखें l

तुला: आज का दिन भाग्यशाली साबित होगा l आज लिए गए निर्णय भविष्य में वरदान साबित होंगे l आकस्मिक लाभ होगा l करियर में सफलता के योग हैं l व्यक्तिगत जीवन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे l

वृश्चिक: आज पुरानी चीज़ों को छोड़कर नयी शुरुआत का दिन है l मानसिक शांति का अनुभव करेंगे l नौकरी व्यापार में सफलता मिलेगी l प्रॉपर्टी और वाहन खरीद सकते हैं l दिन उत्तम रहेगा l

धनु: धार्मिक कार्यों में दिन बीतेगा l विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी l किसी नये कोर्स में दाखिला लेने का विचार बन सकता है l इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी l आज धार्मिक संस्थानों में दान करेंगे l

मकर: आज का दिन मध्यम रहेगा l वैवाहिक जीवन में मतभेद रहेगा l जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है l पूजा पाठ, ज्योतिष या रिसर्च कार्य में रुचि रहेगी l सयम से दिन गुजारे l

कुंभ: अति उत्तम दिन रहेगा l आपकी राशि में गजकेसरी योग बन रहा है किस्मत आज आपका पूरा सहयोग करेगी l जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफल होंगे l जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा l यात्राओं से लाभ होगा l

मीन: आज का दिन सावधानी से बिताए l अचानक से खर्च बढ़ सकता है l घर में इलेक्ट्रॉनिक का सामान खराब हो सकता है l माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे l दिन कठिन है किंतु कोई बड़ी परेशानी नहीं आयेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here