उत्तराखंड के चमोली जिले में एक गुरुजी शराब पीकर विद्यालय में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित हो गए हैं।
निलंबित शिक्षक को ईडी कार्यालय बॉडी में अटैच किया गया है दरअसल नारायणबगड़ ब्लॉक में एलटी शिक्षक ने पीकर जब छात्र छात्राओं से व शिक्षकों से अभद्रता की, तो किसी ने वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने पीकर उत्पात करने वाले गुरुजी को निलंबित कर दिया है और पौड़ी के अपर निदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
बताया यह भी जा रहा है कि गुरु जी की यह पहली करतूत नहीं है इससे पहले भी गुरुजी पर नशे में धुत होकर स्कूल आने के आरोप लगे हैं और उनका तबादला भी इसी कारण हुआ था।