उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के कुल 272 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं:

आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर OTR प्रोफाइल तैयार करना आवश्यक है। कुछ अभ्यर्थी पहली बार OTR भर रहे होंगे वे आयोग वेबसाइट पर OTR भरने के लिए दिये गए FAQ (प्रश्नोत्तरों) को भी अवश्य पढ़ लें। राज्य सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किया गया है। अतः इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आयु में कोविड़ संक्रमण के दृष्टिगत 01 वर्ष की छूट सहित अभ्यर्थियों के लिए 21 से 23 वर्ष रखी गयी है। OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172 या whatsapp No 9020991174 या आयोग की email id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here