विकासनगर। बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH 123 पर आज सुबह डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो के लोगों की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग घायल हुये हैं। वाहन में 11 लोग सवार थे।

थानाध्यक्ष पुरोला अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि उक्त स्थान पर डामटा चौकी पुलिस मौके पर हैं। बडकोट SDRF एवं नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा मौके पर है। घायलों को नौगांव व डामटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल व मृतक रुड़की क्षेत्र के रहने वाले हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन ट्रक यूके 07ca-7244 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here