उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपने एक बयान को लेकर सियासी विवादों में आ गए हैं।
भगत ने एक मीडिया को बयान दिया कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैय्या पार नहीं होगी। विधायकों को खुद मेहनत करनी होगी। क्षेत्र में जाकर काम करना होगा।
भगत का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इस पर निशाने साधने शुरू कर दिए। भगत के बयान को लेकर सियासी रंग चढ़ा तो पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष के बयान को स्पष्ट करना पड़ा। उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का महानत नेता बताया और कहा कि पार्टी उनके आशीर्वाद से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचागी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्रकार ने भगत से पूछा कि क्या आपको लगता है कि जो विधायक मोदी लहर के सहारे बैठे हैं, उनकी नैय्या पार हो जाएगी? इसके जवाब में भगत कह रहे हैं, निश्चितरूप से मैं कह सकता हूं कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैय्या पार नहीं होगी।