भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी हुए कोरोना पॉजिटिव।कल यमुना कॉलोनी आवास में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया था सैंपल रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
हल्द्वानी में बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी आये है कोरोना पॉजिटिव।कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कोरोना सैम्पल लिया गया था जो आज पॉजिटिव आ गया है। भगत अपने निवास में ही कोरेण्टाइन हो गए हैं। भगत के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
मुख्यमंत्री पहले से ही सेल्फ कोरेण्टाइन चल रहे हैं।
कोर कमेटी पर भी कोरोना का संकट मंडरा गया है, क्योंकि 4 दिन पूर्व ही कोर कमेटी की बैठक में बंशीधर भगत तथा मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई लोग शामिल थे। वहीं कुछ दिन पूर्व बंशीधर भगत के देहरादून आवास के गृह प्रवेश के अवसर पर महामहिम राज्यपाल सहित पूरी सरकार उपस्थित थी।