देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। बीजेपी कांग्रेस आप जहां एक दूसरे को टक्कर देने में लगी है तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश में ताल ठोक दी है। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरिद्वार में 5 सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार की लक्सर विधानसभा के लिए पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद, झबरेड़ा के लिए आदित्य बृजपाल, खानपुर के लिए चौधरी रविंद्र पनियाला, पिरान कलियर सीट के लिए सुरेंद्र सैनी, हरिद्वार ग्रामीण के लिए दर्शन लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है।

आपको बता दें कि बसपा के पश्चिमी यूपी एवं उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन का कहना है कि 2022 के चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश के अनुरूप अपनी-अपनी विधानसभा सीटों में पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे।सभी 70 विधानसभाओं पर प्रत्याशी खड़े करेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बसपा प्रदेश में शिक्षा, सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएगी।  बसपा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्लान किया है कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में मजबूती के साथ कार्य करें, ताकि उत्तराखंड में बसपा की सरकार बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here