उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में विधानसभा में विभागीय समीक्षा बैठक हुई, बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को योजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई और कोताही न बरतने के निर्देश दिए है,बैठक में नन्दा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, सैनेटरी नैपकीन योजना विषय पर चर्चा की गई। वही बैठक समापन के बाद मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चैक वितरण का कार्य 17 जुलाई 2021 तक पूरा किया जाय। इस योजना का औपचारिक शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 17 जुलाई 2021 तक किया जायेगा। इस योजना में 2000 लाभार्थियों का चयन किया गया है वही नन्दा गौरा योजना मे 200 करोड रूपये की बजट माॅग की गई है। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल रूप दिया जायेगा। जिसके लिए साॅफ्टवेयर तैयार किया जायेगा, वही बैठक में सैनेटरी नैपकीन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गए कि ग्रामीण महिलाओं तक अधिक से अधिक संख्या में जिला कार्यक्रम अधिकारी नैपकीन वितरण सुनिश्चित करें। महिलाओं के प्रति स्वच्छता का संकल्प पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।