2021 में महाकुम्भ को किस तरह भव्य बनाना है उसका लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक की और विशेष रूप से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और हरिद्वार ,ऋषिकेश की कूड़ा निस्तारण का प्रबंध जल्दी किया जाए साथ ही साथ मेला क्षेत्र में सौंदर्यकरण का काम जल्द पूरे किए जाए जिसके लिए 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे कुम्भ मेले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बरकरार रखते हुए कोविड के दृष्टिगत सुरक्षित आयोजन किया जाना है। इस संबंध में अखाड़ों के संत महात्माओं का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जाएगा वहीं अन्य तैयारियों को भी जल्द पूरे करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं इसके साथ ही कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव हर हफ्ते समीक्षा करेंगे

हरिद्वार में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा लगभग 493 चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है। एम्बुलेंस की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा रही है। बाईक एम्बुलेंस और बोट एम्बुलेंस के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे कुम्भ मेला क्षेत्र को 23 सेक्टर में विभाजित किया गया है। किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अतिरिक्त टीमें रिजर्व में रहेंगी। अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी नामित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here