आप पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है,आज आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने घनसाली विधानसभा से दिनेश लाल भाजनियाल को पार्टी की टोपी पहनाकर विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस दौरान आप जोनल इंचार्ज टिहरी हर्षित नौटियाल भी मौजूद रहे।
इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप पार्टी का ग्राफ धीर धीरे रफ्तार पकड रहा है। उन्होनें कहा कि सर्वे द्वारा भी प्रदेश में आप पार्टी को 15 से 20 प्रतिशत की बढत मिलती दिखाई दे रही है और ये बढत अभी और ज्यादा बढेगी क्योंकि अभी कई जनहित के मुद्दे लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी जिनका सीधे तौर पर उत्तराखंड की जनता से सरोकार होगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा फ्री बिजली गारंटी अभियान से लाखों लोगों के जुड़ने से दोनों ही मुख्य विपक्षी दल में बौखलाहट आ गई और वो भी अब मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हालाकि उन्होंने कहा मुफ्त बिजली को लेकर दोनों पार्टियों के पास कोई भी एजेंडा नहीं है और बिजली अभियान से लाखों लोगों के जुड़ने से पार्टी की लोकप्रियता स्पष्ट होती है। आप पार्टी में हर उस व्यक्ति का स्वागत है जो प्रदेश के नवनिर्माण की सोच रखता हो। उन्होंने दिनेश लाल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए शुभकामनाएं देते हुए कहा,दिनेश लाल उत्तराखंड नवनिर्माण के मिशन में अपना पूरा सहयोग देंगे।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए दिनेश लाल ने कहा कि, वो बचपन से ही संघर्ष करने के आदि रहे हैं और यही संघर्ष उन्होंने आप पार्टी में ,अरविंद केजरीवाल जी में और कर्नल कोठियाल में देखा । उन्होंने आगे कहा कि कर्नल कोठयाल जी द्वारा जो प्रदेश नवनिर्माण का सपना देखा गया और जो संकल्प लिया गया उसी से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।