कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला… उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं… शिक्षा का बंटाधार है और महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है… वहीं उन्होंने डबल इंजन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा…. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन नहीं बल्कि डबल फैलियर मोदी धामी सरकार है…. उन्होंने कहा कि बीजेपी की किसी भी राज्य में सरकार के पास युवाओं के लिए कोई विजन नहीं है… साथ कहा कि मोदी सरकार में 14 करोड युवा बेरोजगार हुए हैं… साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी 8 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण कराया है…. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन का मुख्य कारण बेरोजगारी है… रागिनी ने बताया कि भाजपा सरकार केवल झूठ के सहारे चल रही है… बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए रागिनी नायक ने कहा कि हर विभाग में संग विचारों को को नियुक्त किया जा रहा है… जबकि हुनर वाले व्यक्तियों को जगह नहीं मिल पा रही है…. इस दौरान उन्होंने एक वाइट पेपर जारी किया जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार में बढ़ते बेरोजगार और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व शिक्षा का होता बंटाधार जारी किया…..