पूरा देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेशवासियों को इस आपदा से कैसे निजात दिलाया जाए इसको लेकर प्रदेश के एक सांसद काफी संवेदनशील दिख रहे हैं। हम बात कर रहे हैं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की
अनिल बलूनी को उत्तराखंडवासियों के स्वास्थ्य की चिंता अधिक सताने लगी है। उत्तराखंड में 5 लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद हैं। लेकिन बलूनी को छोड़कर कोई भी इस महामारी में जनता के दुख दर्द को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिख रहा। अनिल बलूनी ने प्रदेश के कई अधिकारियों के साथ बैठक का जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की पहल की है। सांसद बलूनी ने अपनी सांसद निधि से उत्तरकाशी और कोटद्वार में आईसीयू केंद्र स्थापित किए थे।
कोरोना काल में मेडिकल सेवाओं पर बहुत दबाव है और कोरोना के अनुरूप मेडिकल सेवाओं को ढाला जा रहा है। इसी विचार से कि अगर भविष्य में हम अन्य आईसीयू केंद्रों की स्थापना करते हैं तो उनमें आज की परिस्थितियों के अनुरूप क्या बदलाव होने चाहिए, उनमे किस तरह बहुउपयोगी विस्तार की गुंजाइश की जा सकती है। इसको लेकर सांसद बलूनी ने उत्तरकाशी और पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। दोनों आईसीयू केंद्रों का सफल संचालन हो रहा है और इन केंद्रों ने अनेक महत्वपूर्ण जीवन बचाए हैं। कोटद्वार आईसीयू का विस्तार भी किया गया है।
बलूनी ने कहा है कि वे आने वाले दिनों में भी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार संवाद करते रहेंगे। जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बलूनी लगातार प्रयास भी कर रहे हैं।