प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पाव पसार रहा है, उत्तराखंड में आज 2127 मामले सामने आए है, जिसमे सबसे अधिक राजधानी देहरादून में 991 कोरोना के मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वही जिले बार पॉजिटिव मरीजो की बात करे तो,अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35, ऊधम सिंह नगर में 189, उत्तरकाशी में 13 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
वही रिकवरी रेट की बात करे तो राज्य में 94.09% है, जबकि ऐक्टिव केस 6603 है , और आज की रिपोर्ट के अनुसार 1 मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत होने की पुष्टि की गई है।