आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। पार्टी ने दूसरी सूची में 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दिनेश मोहनिया ने सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सभी उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। हालांकि, अभी तक उत्तराखंड राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 42 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है।

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की।

गुड्डू लाल – थराली(SC)
सुमंत तिवारी – केदारनाथ
अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी
नवीन पिरशाली – रायपुर
5.रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट

त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी
राजू मौर्य – डोईवाला
ममता सिंह – ज्वालापुर (SC)
मनोरमा त्यागी – खानपुर
गजेंद्र चौहान – श्रीनगर
अरविंद वर्मा – कोटद्वार
नारायण सुराड़ी – धारचूला
प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट
तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर
सागर पांडेय – भीमताल
डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)
जरनैल सिंह काली – गदरपुर
कुलवन्त सिंह (किच्छा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here