आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ महीनों से एक पार्टी को छोड़ दूसरे दल में कई बड़े नेता शामिल होने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। तो वहीं, उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के तमाम नेताओ ने सोमवार को यूकेडी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की मौजूदगी में यूकेडी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

उत्तराखंड की राजनीति में पिछले 2 महीने से दलबदल का दौर देखा जा रहा है शुरुआती दौर में बात करें तो दो निर्दलीय विधायक समेत एक कांग्रेस के विधायक ने भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में घर वापसी की थी। इसके बाद से ही लगातार नेताओं के दल बदल करने की चर्चाएं जोरों शोरो पर चल रही है। हालांकि, प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस इस बात का दावा कर रही हैं कि जल्द ही कई बड़े नेता एक-दूसरे के दल में शामिल हो सकते हैं।

दरअसल, चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपने कुनबे को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि वो अन्य दलों से आने वाले नेताओं का स्वागत कर रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें उसका लाभ मिल सके बहरहाल, उन्हें कितना लाभ मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि नेताओं के दलबदल से पार्टियों के भीतर ही हलचल मचाना लाजमी है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि यूकेडी के इन तमाम नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका काफी फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here