देहरादूनः उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। दर्दनाक हादसे की खबर देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र से आ रही है। यहां मसूरी रोड पर आज दोपहर एक सिपाही ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मधुबन विहार निवासी सुशील कुमार साहू मजदूरी का काम करता था। आज दोपहर सुशील कुमार मोटरसाइकिल सवार होकर मसूरी से देहरादून आ रहा था और उसी दौरान रायपुर थाने में तैनात सिपाही ने अपनी गाड़ी से मसूरी की ओर जाते हुए मोटरसाइकिल सवार सुशील को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुशील गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया।  वहीं पुलिस ने शव के पंचनामे की कार्यवाही कर सिपाही को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here