उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते राज्य सरकार ने तमाम कर्मियों के वेतन में हर महीने 1 दिन का वेतन काटे जाने का फैसला किया हुआ है. ऐसे में कई कर्मचारी संगठन इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और सरकार के सामने वेतन कटौती बंद करने की मांग भी रख चुके हैं। अब सरकार भी स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन कटौती के निर्णय को वापस लेने की तैयारी कर रही है।
दरअसल पिछले दिनों सफाई कर्मी और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वेतन में कटौती के निर्णय को वापस ले लिया गया था और अब जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में वेतन कटौती खत्म होने जा रही है। जानकारी के अनुसार चिकित्सकों, नर्सों, फार्मासिस्ट और टेक्नीशियनों की वेतन कटौती बंद करने की मांग के बाद अब इस पर जल्द निर्णय लिया जा रहा है।
सूचना के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशालय ने तो बकायदा इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है जिस पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी। उम्मीद की जा रही है कि अगली कैबिनेट में प्रस्ताव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मियों के वेतन से कटौती को वापस ले लिया जाएगा।