बॉलीवुड के उभरते कलाकार सुशांत राजपूत की अचानक हुई मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया। सुशांत राजपूत के चाहने वाले यह मानने को कतई तैयार नहीं है कि उनका चहेता कलाकार आत्महत्या का कदम भी उठा सकता है। लेकिन फिर अचानक रिया चक्रवर्ती की पूछताछ में ड्रग्स का भी जिक्र होने लगा इसके बाद यह कहा जाने लगा कि सुशांत राजपूत ही ड्रग्स लेते थे
सुशांत के चाहने वाले देश के करोड़ों दर्शक यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार क्या सुशांत सच में ड्रग्स लेते थे क्या महेंद्र सिंह धोनी की बायोग्राफी में एम एस धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत नशे के आदी हो चुके थे। लेकिन आज The India Now इस खबर के जरिये आपको पता चलेगा कि सुशांत और ड्रग्स का कनेक्शन क्या है
सुशांत राजपूत केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के लिए बाबा केदार के धाम पहुंचे थे जहां उनके साथ सारा खान भी पहुंची थी सारा खान की यह डेब्यू फिल्म थी । सुशांत राजपूत ने 18 दिन बाबा केदार के धाम में बिताए। सुशांत राजपूत उत्तराखंड पर्यटन विभाग के गढ़वाल मंडल विकास निगम के रिसोर्ट में रुके थे।
केदार धाम में तत्कालीन मैनेजर गढ़वाल मंडल विकास निगम के नरेश नौटियाल को सुशांत राजपूत और उनके क्रु मेंबर्स की रहने और खाने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी इसलिए नरेश नौटियाल भी पूरी सतर्कता बरतते थे और 18 दिनों में सुशांत राजपूत के काफी करीबी हो गए थे
गढ़वाल मंडल विकास निगम के मैनेजर नरेश नौटियाल इन दिनों सचिवालय में तैनात हैं उनका कहना है कि 18 दिनों में उन्होंने सुशांत को जितने करीब से देखा उसके मुताबिक ऊर्जा से भरे हुए और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले युवा थे। ड्रग्स लेना तो बहुत दूर की बात ड्रग्स वालों की संगत में होना भी यकीन करने लायक नहीं है
नरेश नौटियाल का कहना है कि ठंड के दिनों में रात के 12:00 बजे तक केदारधाम में आईपीएल के क्रिकेट मैच वह सुशांत के साथ देखा करते थे अंगेठी में चल रही आग के बीच सुशांत क्रिकेट को बड़े चाव से देखते थे क्योंकि वह खुद भी एक अच्छे क्रिकेटर थे। सुशांत से जब भी बात होती थी वह सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपनी पूरी प्लानिंग बताते थे
जीएमवीएन के मैनेजर नरेश नौटियाल का कहना है सुशांत को केदार धाम के ऊपर वासुकी ताल जाने का बड़ा शौक था उन्होंने कई बार वहां तक ट्रैकिंग करने का प्लान बनाया लेकिन मौसम खराब होने के चलते वहां जाना संभव नहीं हो पाया लेकिन केदारधाम के आसपास की सभी ऊंची चोटियों पर इस बीच उन्होंने ट्रैकिंग की भैरव नाथ के मंदिर और गरुड़ चट्टी के पुराने भवनों तक वो उनके साथ गए थे।
नरेश नौटियाल का कहना है कि सुशांत राजपूत को जलेबी बहुत पसंद थी उनके लिए स्पेशल केदारधाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के किचन में जलेबी भी बनती थी वही सारा अली अली खान को राजमा की दाल पसंद थी इसलिए वह अकसर राजमा की दाल बनाने की जिद करती थी। मैनेजर नौटियाल बताते हैं कि सुशांत सिगरेट तो पीते थे लेकिन कभी भी ड्रग या किसी और तरह के नशे करते हुए वह नजर नहीं आए और ना ही सारा अली खान को इस तरह उन्होंने कभी नशे में देखा
गढ़वाल मंडल विकास निगम के मैनेजर नरेश नौटियाल कहते हैं कि सुशांत ऊर्जा से भरे युवा थे और आज जब उनकी खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में देख रहा हूं तो काफी दुख हो रहा है क्योंकि जिस तरह की बातें रिया चक्रवर्ती कर रही है वह बिल्कुल भी सच नहीं है 18 दिनों में वह सुशांत को बहुत करीब से समझ चुके थे । सबके साथ हंसी मजाक और मिलकर क्रिकेट देखने वाला युवा इतना बड़ा कदम उठा सकता है यह उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।