चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में लगभग 3 महीने से सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। लेकिन 1 मार्च का दिन घाट क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे ज्यादा कष्टकारी रहा। सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर विधानसभा घेराव को पहुंचे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ जिसमें कई महिलाएं भी जख्मी हुई। तत्कालीन त्रिवेंद्र रावत सरकार के इस लाठीचार्ज को लेकर बड़ी आलोचना भी हुई।
हालांकि अब प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल चुके हैं और कुर्सी संभालते ही नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ किया है किस सड़क हर किसी का अधिकार है। चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में आंदोलन पर बैठे लोगों की मांग पूरी होगी और सरकार इस सड़क को चौड़ी करेगी। मुख्यमंत्री का यह फैसला सराहनीय है। प्रदेश की जनता भी मुख्यमंत्री से यही उम्मीद करती है। जल्द ही मुख्यमंत्री घाट क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं या सड़क चौड़ीकरण के लिए विधिवत आदेश जारी कर सकते हैं।