उत्तरप्रदेश के विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित समारोह में विधान परिषद सभापति रमेश यादव समेत सात विधान परिषद सदस्यों को विदाई दी गई। इन सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी सदस्यों के योगदान को सराहा। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

सीएम ने विधान परिषद के 48 साल तक लगातार सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे नियमों के मर्मज्ञ थे। उनसे सदन के संचालन में काफी सहयोग मिलता था। सभापति रमेश यादव के अलावा एमएलसी आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी, धर्मवीर सिंह अशोक और प्रदीप कुमार जाटव का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा। वहीं, जिन तीन अन्य सदस्यों डॉ. दिनेश शर्मा, अहमद हसन और स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा था, वे पुनः चुन लिए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *