ऋषिकेश: उत्तराखंड में भले ही डबल इंजन सरकार विकास के तमाम दावें कर रही हो लेकिन राज्य में विकास की रफ्तार बेहद कम है। आदेश के बावजूद गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग विकास में रोड़ा लगाने में लगा है। इसका नजारा उस समय देखने को मिला, जब गुमानीवाला के भट्टोवाला क्षेत्र में अखिलेश्वर महादेव मंदिर की 250 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। कागज पूरे होने के बावजूद वन विभाग सड़का निर्माण नहीं होने दे रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि कई सालों के इंतजार के बाद अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास 250 मीटर की सड़क का निर्माण कार्य  मंगलवार को शुरू हुआ। सड़क निर्माण की सूचना मिलते ही वन विभाग ने काम रुकवा दिया। मौके पर मौजूद ठेकेदार ने सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति के कागज भी वन विभाग के अधिकारियों को दिखाए, फिर भी वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने नहीं दिया। वन विभाग द्वारा काम रूकवाए जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी। तो मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इक्कट्ठा हो गए। उन्होंने विभाग का विरोध किया तो इसके बाद मामला हंगामा और हाथापाई तक जा पहुंचा, जिसके बाद वन विभाग पीछे हटता दिखाई दिया। लंबी कहासुनी के बाद आखिरकार सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here