उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के नए मरीजों की बेतहासा बढ़ोतरी हुई राज्य में आज कुल 199 नए मामले आये। जिसने सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी।
हालात ये रही कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार और सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी से बातचीत की और मौजूदा खराब होते हालातों पर मंथन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए उत्तराखंड की सीमाएं सील करने पर भी विचार किया जा सकता है। यही नहीं सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरी समझे जाने पर शनिवार और रविवार के दिन पूरे प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी विचार किया जाए।
उधर जिन होटलों में बुकिंग है उनको कुछ शर्तों के साथ छोड़ दी जा सकती है वही जरूरी काम के लिए उत्तराखंड आने वाले लोगों को भी इजाजत दी जाए।। कुल मिलाकर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे मामलों से अब सरकार भी चिंता में आ गई है। अब न केवल उत्तराखंड में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 904 हो गई है बल्कि राज्य में संक्रमण के डबलिंग रेट में भी स्थिति खराब हो रही है।