उत्तराखंड के पुलिसकर्मी जिस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो दिन जल्द आने वाला है. करीब 300 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन होने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार के मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब नियमावली के अंतर्गत 300 से अधिक कांस्टेबलों को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल प्रमोशन की प्रक्रिया राज्य गठन से पहले 90 के दशक से लंबित चल रही है. ऐसे में जिन कांस्टेबलों को अब प्रमोशन मिलेगा, उनमें से अधिकांश अपने रिटायरमेंट के नजदीक हैं. ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि पुलिस सेवा में प्रमोशन पाने के लिए जवानों को कितना लंबा इंतजार करना पड़ा हैं. बता दें कि शासन से कुछ दिन पहले ही वरिष्ठता के आधार पर वर्ष 2002 बैच के 87 दारोगा को इंस्पेक्टर बनाए जाने वाले आदेश के बाद कांस्टेबलों के पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ था. ऐसे में अब इसी क्रम में पहले 300 सिविल और आर्म्ड पुलिस जवानों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन मिलने जा रहा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed