केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब नीट की परीक्षा के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। आपको बता दे कि रविवार यानी 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होनी है ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां और जरूरी नियमों को जारी किया है।
नए नियमों के तहत अब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक बैग, मोबाइल, किताबें नही ले जा सकेंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों को घर से अपना पैन लाना होगा और वह बाकी परीक्षार्थियों से सामान का आदान प्रदान नही कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को ट्रिपल लेयर मास्क और फिर सेनेटाइजर लाने की छूट होगी इसके अलावा पानी की बोतल भी परीक्षार्थी केंद्रों पर ला सकते हैं। किसी परीक्षार्थी को खांसी बुखार जुकाम की शिकायत होने पर उसे परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी ऐसे परीक्षार्थी को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाएगा ताकि उसकी जांच हो सके।
इस बार बायोमेट्रिक में अंगूठा लगाने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर लिए जा सकते हैं। हालांकि परीक्षार्थियों को घर से ही सादे पेपर पर अंगूठे का निशान लगाकर लाना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की है और छात्रों में उचित दूरी रखने की भी कोशिश की गई है।